साहिबगंज: जिला ब्लड बैंक इन दिनों खून की कमी से काफी जूझ रहा है. ब्लड बैंक में मात्र चार यूनिट ब्लड बचा है. अस्पताल में आए मरीजों को ब्लड नहीं मिल पा रहा है. ऐसी स्थिति में जिला सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मरीज के परिजन द्वारा ब्लड ट्रांजैक्शन करने के बाद भी रोगी से संबंधित ग्रुप का ब्लड नहीं मिल पा रहा है.
साहिबगंज में खून के लिए दर-दर भटक रहे तीमारदार, अधिकारी रो रहे फ्री में ब्लड देने का रोना - Patients not Getting Blood
जिला अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि ब्लड नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. हमारे परिजन ब्लड ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी संबंधित ग्रुप का ब्लड नहीं मिल रहा. जिला सदर अस्पताल ब्लड बैंक में 0 पॉजिटिव ग्रुप के मात्र चार यूनिट ब्लड बचा है. ऐसी स्थिति में A, B, AB (+,-) ग्रुप का ब्लड नहीं रहने से मरीजों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि ब्लड नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. हमारे परिजन ब्लड ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी संबंधित ग्रुप का ब्लड नहीं मिल रहा. जिला सदर अस्पताल ब्लड बैंक में 0 पॉजिटिव ग्रुप के मात्र चार यूनिट ब्लड बचा है. ऐसी स्थिति में A, B, AB (+,-) ग्रुप का ब्लड नहीं रहने से मरीजों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि जिला में लगभग दस थैलेसेमिया पेशेंट है, जिन्हें मुफ्त में दो बार ब्लड देने का सरकार द्वारा प्रावधान है. इसके साथ ही एड्स, टीबी, पहाड़िया, पीटीजी समुदाय को फ्री में ब्लड दिया जाता है. इस परिस्थिति में ब्लड रिप्लेस नहीं होने से ब्लड की शॉर्टेज हो गई है. मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही जिले में प्रचार-प्रसार करके ब्लड बैंक में कमी को पूरा कर लिया जाएगा.