साहिबगंज: केंद्र सरकार का डॉक्टरों के प्रति उदासीन रवैया को लेकर आज आईएमए का देशव्यापी हड़ताल था. सिर्फ आपातकालीन सेवा छोड़कर ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी थी. इस कारण दर्जनों मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. कई मरीज दूर-दराज से आये थे.
साहिबगंज: डॉक्टरों के स्ट्राइक से मरीज रहे परेशान, ओपीडी सेवा रही बंद - डॉक्टरों के हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी
केंद्र सरकार द्वारा आयुष डॉक्टर को दो साल का प्रशिक्षण देकर सर्जन की उपाधि देने को लेकर आईएमए का शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल था. इस दौरान अस्पताल में आपातकालीन सेवा छोड़ सभी बंद रखा गया था.
डॉक्टरों का हड़ताल
ये भी पढे़ं:कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल
केंद्र सरकार द्वारा आयुष डॉक्टर को दो साल का प्रशिक्षण देकर सर्जन की उपाधि दी जाएगी. इस नियम को लेकर आज भारत के सभी डॉक्टरों ने विरोध किया. डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल से राज्य और केंद्र सरकार तक अपना संदेश देने का काम किया है. डॉक्टरों ने कहा कि सरकार अगर नियम नहीं बदलती है तो अगली बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.