साहिबगंजःधान की खरीदारी जिला के 11 लैम्प्स में शुरू हो चुकी है. किसी कारणवश किसान से धान लेने पर राज्य सरकार ने रोक लगाई थी, अब धान की खरीदारी शुरू होते ही लैम्प्स में भीड़ देखी जा रही है.
साहिबगंजः लैम्प्स में धान की खरीदी शुरू, प्रति क्विंटल 2050 रुपये मिल रही कीमत
साहिबगंज में धान की खरीदारी जिला के ग्यारह लैम्प्स में शुरू हो चुकी है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही धान लैम्प्स में दे.
इसे भी पढ़ें-रांची-टाटा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी, सप्ताह में 3 दिन होगा परिचालन
समर्थन मूल्य के साथ प्रति क्विंटल 1868 रुपये
हर साल किसान को समर्थन मूल्य के साथ प्रति क्विंटल 1868 रुपये मिलता था, इस साल से राज्य सरकार किसान को 182 रुपये बोनस के रूप में दे रही है. यानी किसान को अब प्रति क्विंटल 2050 रुपये के हिसाब से धान की कीमत मिलेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ें. किसान अपनी फसल लैम्प्स के माध्यम से सरकार की ओर से दी जाने वाली योजना में राशि का लाभ उठाएं. सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही धान लैम्प्स में दें.