झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू, प्रतिघंटा 5000 लीटर बन रहा गैस - Oxygen plant install

साहिबगंज जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किया गया है. मंगलवार से उत्पादन भी शुरू हो गया. इस प्लांट से प्रतिघंटा 5000 लीटर ऑक्सीजन जनरेट किया जाएगा.

oxygen-plant-started-at-sahibganj-sadar-hospital
ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू

By

Published : May 11, 2021, 10:43 PM IST

साहिबगंजःकोरोना संक्रमण के दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. जिससे प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे जिला में अब तक 32 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, जो मंगलवार से शुरू हो गया है. अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा सकेगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए चार सेंटर, 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे श्रमिक

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन को लेकर हो रही थी. इस समस्या की स्थायी निदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल कर दिया गया है.

प्रतिघंटा 5000 लीटर ऑक्सीजन होगा जनरेट

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिघंटा 5000 लीटर ऑक्सीजन जनरेट किया जाएगा. सदर अस्पताल में 50 बेड को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है. इन सभी बेड तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details