झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIR का आदेशः 12 साल से पंचायत भवन पर रैयत का अवैध कब्जा - पंचायत भवन पर अवैध कब्जा

साहिबगंज में 12 साल से Illegal Capture of Panchayat Building मामले में FIR का आदेश दिया गया है. रैयत इसपर कब्जा कर अपनी जरूरत का सामान रखकर उपभोग कर रहा है, इस मामले में Sahibganj District Administration ने संज्ञान लिया है.

order-of-fir-in-case-of-illegal-capture-of-panchayat-building-in-sahibganj
साहिबगंज

By

Published : Dec 5, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:59 PM IST

साहिबगंजः सदर प्रखंड के किशन प्रसाद का Panchayat Bhawan पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. रैयत पिछले 12 साल से कब्जा कर अपनी जरूरत का सामान रखकर उपभोग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में धड़ल्ले से हो रहा है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध के बाद जागा प्रशासन


किशन प्रसाद में पंचायत भवन वर्ष 2008 में रैयत स्वर्गीय रिखा राय से जिला प्रसासन ने एग्रीमेंट कराकर आठ कमरा और चार शौचालय का निर्माण कराया. जिससे गांव से जुड़ी समस्या, निदान या सरकारी कार्यक्रम किया जा सके. लेकिन रैयत के पुत्र लक्ष्मण राय ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया और वहां बने कमरों में मवेशी के लिए पुआल, भूसा और शौचालय में जलावन के लिए गोइठा रख दिया है. यहां तक सभी कमरों में बिछावन पलंग लगाकर इस्तेमाल कर रहा है सभी कमरों में अपनी जरूरत के अनुसार ताला लगाकर उपभोग कर रहा है. पंचायत भवन में गंदगी बिखरी हुई है. इस अवैध कब्जा के मामले में इससे पूर्व कोई भी अधिकारी ने कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी.

देखें पूरी खबर


पंचायत भवन पर अवैध कब्जा किए हुए लक्ष्मण राय ने बताया कि हम सिर्फ भवन के केयर टेकर हैं. किसी भी कार्यक्रम के लिए रुकावट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पंचायत भवन हमारी जमीन पर बनी है और अभी तक किसी प्रकार का लाभ जिला प्रशासन से नहीं प्राप्त हुआ है. इस जमीन का एग्रीमेंट जरूर हुआ है लेकिन उसके बदले में हमें मुआवजा या किसी योजना से लाभान्वित जिला प्रशासन ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारे बारे में किसी ने जिला प्रशासन का कान भरा है जो गलत है. पंचायत भवन पर किसी तरह का कब्जा नहीं है.


इस मामले पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि किशन प्रसाद में पंचायत भवन पर अवैध कब्जा के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश थाना को दिया गया है. पंचायत भवन को खाली कराते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त सभी बीडीओ और अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर अपने-अपने पंचायत में सभी पंचायत भवन की रिपोर्ट मांगी है. वर्तमान में क्या स्थिति है या किसी ने कब्जा तो नहीं किया है, इस तरह के केस अन्य जगहों से भी आने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details