साहिबगंजः कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया था, जो तीन जून तक प्रभावी है. लॉकडाउन लगने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो गया है और मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है. अब व्यवसाई और आमलोग अनलॉक चाहते हैं, ताकि रोजी-रोटी का उपाय हो सके.
साहिबगंज के लोग बोले-लॉकडाउन रहे पर दुकान खोलने की मिले छूट, सीएम ने मांगी थी राय
साहिबगंज के लोगों का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो चुका है और मरीजों की संख्या भी कम हो गई है. इसलिए लॉकडाउन भले खत्म न हो पर अनलॉक के तहत समय से दुकान खोलने की छूट मिले.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में पंचायत स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन, जानें रविवार को कहां मिलेगा टीका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीवन और जीविका को ध्यान में रखते हुए अनलॉक को लेकर अपने ट्विटर और फेसबुक पर आमलोगों से राय मांगी है. मंगलवार को जिले के आमलोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन 42 दिनों से दुकान बंद है. इससे अब आर्थिक संकट गहराने लगा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अब भी जारी रहना चाहिए, पर समय अंतराल पर सभी दुकानों को खोलने का आदेश देना चाहिए. स्थानीय धर्मेश केशरी ने कहा कि जिला स्तर पर समीक्षा कर सबसे कम मरीज और सबसे अधिक मरीज वाले जिले को अलग-अलग समय व्यवसाय संचालित करने का आदेश देना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.