साहिबगंज:आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस दिन एक फलदार या छायादर वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश पूरी दुनिया को दिया जाता है. इस अवसर पर साहिबगंज के जनप्रतिनिधियों ने लोगों से एक पेड़ लगाने की अपील की.
पेड़ लगाकर प्राकृति को बनाएं स्वच्छ
साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन सहित कई पदाधिकारियों ने पौधा का रोपण किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आज विश्व प्रयावरण दिवस है और आज के दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम सभी एक पौधा लगाएं. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से हमारा वातावरण स्वच्छ हो जाता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है. जिस तरह से पहाड़ों का दोहन हो रहा है. पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ा है. इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए और प्राकृति को स्वच्छ बनाए.