झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: लॉजिस्टिक पार्क खुलने से बंदरगाह के काम में आएगी गति, युवाओं को मिलेगा रोजगार

लॉजिस्टिक पार्क के लिए जिला प्रशासन ने अब तक 105 एकड़ जमीन मुहैया कर दी है. जल्द ही 15 एकड़ जमीन भी मुरैया करा दी जाएगी. लॉजिस्टिक पार्क खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी.

logistic park
साहिबगंज में लॉजिस्टिक पार्क

By

Published : Jan 7, 2021, 1:01 PM IST

साहिबगंज: मल्टी मॉडल टर्मिनल के प्रथम चरण का काम खत्म होने के बाद अब नए साल में करोड़ों की लागत से बना लॉजिस्टिक पार्क खुलने जा रहा है. इसके लिए एडब्ल्यूएआई की तरफ से जिला प्रशासन को 120 एकड़ जमीन मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन को रैयतों को मुआवजा देने के लिए राशि भी मुहैया करा दी गई है. जिला प्रशासन ने अभी तक 105 एकड़ जमीन एडब्ल्यूएआई को मुहैया करा दी गई है. जल्द ही बाकी 15 एकड़ जमीन भी मुहैया कर दी जाएगी.

पोर्ट के काम में आएगी तेजी

जिले में लॉजिस्टिक पार्क खुलने से पोर्ट के काम में तेजी आएगी. लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां प्लांट बनाकर खुद के प्रोडक्ट जल मार्ग से दूसरे राज्यों में निर्यात करेगी. साहिबगंज सहित झारखंड का कई जिले खनिज संपदा से भरपूर हैं और यहां के रॉ मैटेरियल को कंपनी प्रोडक्ट तैयार कर दूसरे राज्यों में निर्यात करेगी.

इस लॉजिस्टिक पार्क में कई ऑयल डिपो की कंपनियां अपना प्लांट लगाएगी. इसके साथ ही साथ जहाज का भी निर्माण इस लॉजिस्टिक पार्क में होगा. लॉजिस्टिक पार्क खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी. साहिबगंज जिले का भी तेजी से विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details