झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में अपराधियों ने अधेड़ को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - murder in sahibganj

साहिबगंज में अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी स्थित तुरी टोला में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारी दी. One person shot dead in Sahibganj

One person shot dead in Sahibganj
साहिबगंज में अपराधियों ने अधेड़ को मारी गोली

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 12:25 PM IST

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी स्थित संथाली बस्ती के तुरी टोला में 50 वर्षीय शंकर तुरी को अपराधियों ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को गर्दन में गोली मारकर घायल कर दिया. परिजन आनन-फानन में बीती रात को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिरवाबाड़ी थाना को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद ओपी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:Sahibganj Crime News: अपराधियों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या, बेटा बना मौत की वजह

कैसे हुई घटना: ग्रामीणों के अनुसार शंकक तुरी के घर के बगल में कुछ लोग शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे. झगड़ा को सुलझाने के लिए वो वहां गया था. अपाराधियों ने उसके गर्दन में गोली मार दी. खून से लथपथ अधेड़ वहीं गिर गया. गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. ग्रामीणों ने शंकर तुरी को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल:घटना के बाद से शंकर तुरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके परिवार में पत्नी समेत तीन बच्चे हैं. मृतक के भतीजे ने कहा कि पड़ोस के नामजद लोगों ने ही गोली मारी है. इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. साथ ही कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को बुधवार (4अक्टूबर) को सौंप दिया जाएगा.

जनवरी से लेकर अबतक 12 लोगों की हत्या:गौरतलब है कि साल 2023 जनवरी से लेकर अब तक 12 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं हाल के दिनों में जिले में चार लोगों की हत्या कर दी गई है. 27 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयंती ग्राम में जमीन विवाद में भाई ने भाई को ही काट कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना में रविदास की मौत हो गई. वहीं दो अक्टूबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में आधी-रात को बासुदेव नाम के युवक ने युवती की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. वहीं लगभग 10 दिन पहले जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित खादी ग्राम उद्योग के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details