झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन में साढ़े 14 लाख नगद और कई किलो चांदी के साथ कर रहा था सफर, पुलिस ने दबोचा - Huge amount of cash recovered from Jamalpur-Howrah Express

साहिबगंज में आरपीएफ की टीम ने शनिवार की रात को डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 14 लाख 50 हजार नगद, साढ़े तीन किलोग्राम चांदी के दाने और 0.502 किलोग्राम चांदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

14 and a half lakh cash seized in Sahibganj
साहिबगंज में साढ़े 14 लाख नगद जब्त

By

Published : Jul 4, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 2:12 PM IST

साहिबगंज: शनिवार की रात आरपीएफ(RPF) की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से साढ़े 14 लाख रुपये नगद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में चांदी भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा से राजस्थान में साइबर ठगी, एक आरोपी के घर से बरामद हुए 14 लाख

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

दरअसल आरपीएफ की टीम को ये सूचना मिली थी कि जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच B-1 के बर्थ नंबर 31 पर एक व्यक्ति यात्रा कर रहा है. जिसके पास भारी मात्रा में नगद रुपये और चांदी के आभूषण हैं. जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर ट्रेन की तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी के पास से साढ़े 14 लाख रुपये और साढ़े तीन किलोग्राम चांदी और चांदी के गहने बरामद किए गए.

देखिए पूरी खबर

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी

पुलिस के मुताबिक ट्रेन से गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के दशरथ घोष लेन टिकिया पाड़ा का रहने वाला है. जिसका नाम जितेंद्र शाह है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नगद रुपये, चांदी और चांदी का आभूषण लेकर कोलकाता के बड़ा बाजार के नलिनी सेठ रोड स्थित एके ज्वेलर्स के मालिक और अपने बहनोई अमित कुमार को देने जा रहा था. पुलिस के अनुसार जितेंद्र के पास नगद और आभूषण से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है.

जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस से 14 लाख 50 हजार रुपये जब्त

आगे भी चलता रहेगा अभियान

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने छापेमारी में शामिल टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा पहले भी कई बार ट्रेन से सोना-चांदी की अवैध तस्करी का खुलासा किया गया है. उन्होंने कहा ये अभियान लगातार चलता रहेगा और आने वाले समय में रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई अपराधी बच नहीं सके.

Last Updated : Jul 4, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details