साहिबगंज: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी क्रम में साहिबगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
साहिबगंज में पॉजीटिव मरीज राजमहल इलाके का है. पिछले दिनों जालंधर से आने के बाद उसे प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि इसने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों से मारपीट की थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर राजमहल उपकारा भेज दिया गया था. मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.