साहिबगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसके बाद जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा. इसी क्रम में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को गंजा के साथ गिरफ्तापर किया गया.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस हुई चौकस, वाहन जांच में गांजा के साथ 1 की हुई गिरफ्तारी - strong security arrangements
साहिबगंज में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक यवुक को गिरफ्तार की. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, शहर में चुनाव को लेकर पुलिस चौकस हो गई है. सुरक्षा के साथ-साथ वाहन चेकिंग भी लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. जिसे संदेह के घेरे में आते ही पुलिस खदेड़ कर पकड़ी और जांच करने लगी. जांच के दौरान उसके पास से गांजा बरामद किया गया. साथ ही पुछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गलत बता कर पुलिस को झांसा देने की कोशिश किया.
वहीं, एसपी ने बताया कि नगर थाना अन्तगर्त हबीपुर मुहल्ला का रहने वाला युवक गांजा का व्यपारी है. वर्षों से यह अवैध व्यापार कर रहा. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश कर गांजा को सील कर दिया गया है. साथ ही युवक को सुंगत धारा के साथ करवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी चल रही है.