साहिबगंज: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला समाहरणालय के सामने धरना दिया. जिसमें जिले में चरमरायी बिजली व्यवस्था, जल संकट और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की मांग की गयी.
साहिबगंजः जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, समाहरणालय के सामने दिया धरना
कांग्रेस पार्टी की ओर से समाहरणालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें साहिबगंज में चरमरायी बिजली व्यवस्था, जल संकट और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की मांग की गई.
बता दें कि साहिबगंज में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है. बिजली आंखमिचौली का खेल खेल रही है, जिससे गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पतालों में स्थिति यह है कि मरीजों को पर्याप्त दवा नहीं मिल पाता है. साथ ही मरीजों का ठीक से ईलाज नहीं हो पाता है.
पार्टी जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि शहर के लोग इन सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं. बावजूद इसके गांव के लोगों को इन सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. यहां तक कि लोगों को समय पर न तो बिजली मिल रही है और ना ही समय पर स्वास्थ्य जांच हो रहा है. पानी की भी कोई व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है.