साहिबगंज: जिला के मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत एक होमगार्ड जवान की हत्या जमीनी विवाद में कर दी गई थी. होमगार्ड जवान की हत्या में एक ही परिवार के कई लोग शामिल थे. इस मामले में पहले दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी, जिसे जिल भेज दिया गया है.
शिकंजे में होमगार्ड जवान हत्याकांड का एक और आरोपी, फरार आरोपियों की तलाश जारी - Home Guard jawan murder in land dispute in Sahibganj
साहिबगंज में एक होमगार्ड जवान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंजः होमगार्ड की हत्या करने वाला गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
मंगलवार को भी होमगार्ड जवान श्यामलाल हांसदा की हत्या मामले में चश्मदीद गवाह दानियल हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने कहा कि अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले आरोपी परिवार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.