साहिबगंज: उधवा के राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत मदिया गांव में बुधवार की रात को कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गयी. कहा जा रहा है कि छेड़छाड़ के आरोपी वृद्ध व्यक्ति को जूते की माला पहनाकर ढोल बजाकर गांव में घुमाया गया. यही नहीं वृद्ध का हाथ भी बुरी तरह से जला दिया गया. हालांकि इस घटना की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें:Sahibganj News: छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, सात लोग घायल, एक की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, मदिया गांव में छेड़छाड़ के आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, उसके बाद उसके हाथ को भी जला दिया. फिर उसे जूते चप्पल की माला पहनाई गई और गला में टिन का ढोल डालकर बजाते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. कहा जा रहा है कि बुधवार रात के तकरीबन एक बजे पूरे गांव में घुमा कर उसे छोड़ दिया गया.
बताया जा रहा है कि दक्षिण सरफराजगंज और कटहलबाड़ी पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र मदिया गांव में प्रखंड के पियारपुर, प्राणपुर और दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के विभिन्न हिस्सों से आए विस्थापितों ने नयी बस्ती बसाई है. जिस व्यक्ति के साथ वारदात हुई है वह पतौड़ा पंचायत से आकर यहां बसा है. स्थानीय लोगों ने उसे एक महिला से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा और सामाजिक स्तर पर सजा का फरमान सुनाया.
कहा जा रहा है कि महिला और आरोपित दोनों एक ही समुदाय के हैं. पंचायत में पहले वृद्ध व्यक्ति पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया, लेकिन जब आरोपी ने उसे देने से इंकार कर दिया तो उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल तेजी से होने लगा, तब जाकर मामला प्रकाश में आया, लेकिन थोड़ी देर के बाद सभी वाट्सअप ग्रुप से वीडियो को डिलीट कर दिया गया. वारदात में शामिल आरोपियों को लगा कि वीडियो वायरल होने पर उन पर कानून कार्रवाई हो सकती है इसलिए वीडियो डिलीट कर दिया गया. मामला सार्वजनिक हुआ तो लोगों ने चुप्पी साध ली. हालांकि अब तक किसी भी तरह का मामला राधानगर थाना दर्ज नहीं किया गया है.