साहिबगंज: मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के पश्चमी फाटक के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वृद्ध ने दम तोड़ दिया.
मालगाड़ी से टकरा कर ट्रैक पर गिरा बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक, रेलवे फाटक पर मालगाड़ी सेंडिंग होने के कारण रेलवे फाटक को गिराया गया था. उक्त वृद्ध व्यक्ति रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था. ठीक उसी वक्त मालगाड़ी आने लगी और उसकी हॉरन की आवाज सुनकर वह हड़बड़ा गया और मालगाड़ी से टकराकर बुरी तरह जख्मी होकर पटरी के बीच गिर गया. जैसे ही इसकी सूचना चालक को मिली उसने मालगाड़ी रोक दी.