झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश - Officials did aerial survey of flood affected areas

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों को नुकसान संबंधी डाटा जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

flood in sahibganj
साहिबगंज में बाढ़

By

Published : Aug 17, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 10:51 AM IST

साहिबगंज:जिला में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंचे. दोनों विभाग के सचिव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें:बाढ़ का प्रकोपः साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

नुकसान संबंधी डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश

एरियल सर्वे के बाद दोनों विभागों के सचिव ने समाहरणालय स्थित सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को उपायुक्त ने बाढ़ से संबंधित इलाकों की जानकारी दी. इस दौरान सचिव ने जिला की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप अवलोकन करते हुए संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, आंशिक रूप से प्रभावित क्षेत्र और संबंधित इलाकों में प्रभावित हुए लोग, प्रभावित मवेशी, घर और फसल से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह ध्यान रखे कि नाव की कमी ना हो और राशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे. आपदा प्रबंध विभाग के सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों से कैंप लगाकर राशन वितरण करने का भी निर्देश दिया.

बाढ़ का जायजा लेते अधिकारी

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दियारा वासियों को सुरक्षित राहत शिविरों में लाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से लगातार लोगों और उनके मवेशियों को लाया जा रहा है. इस दौरान सचिव ने पशुपालन पदाधिकारी से जानवरों की सुरक्षा के लिए जिले में बनाए गए कैंप की जानकारी ली. पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि शकुंतला सहाय घाट पर जानवरों की सुरक्षा के लिए कैंप स्थापित किया गया है.

नाव से बाढ़ का सर्वेक्षण

लोगों को सभी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश

बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने प्रॉपर्टी डैमेज, हाउस डैमेज और फसल नुकसान से संबंधित समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को फसल नुकसान का अवलोकन कर डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में इसके अलावा राहत शिविरों की स्थापना, लोगों को भोजन और सूखा राशन की लगातार उपलब्धता, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की उपलब्धता आदि से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

हवाई सर्वे करते पदाधिकारी
Last Updated : Aug 18, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details