झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि, DC ने जांच की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश - Total number of patients in the district 1751

साहिबगंज में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 नए केस मिले हैं. इनमें बड़हरा प्रखंड में दस, साहिबगंज में तीन, राजमहल और पतना प्रखंड में एक-एक मरीज मिले हैं. डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच की रफ्तार तेज करने का निर्देश दिया है.

number of corona positive patients has increased to 89 in Sahibganj
साहिबगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि

By

Published : Apr 1, 2021, 12:50 PM IST

साहिबगंज:कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को जिला में कोरोना के 15 नए केस मिले हैं. इनमें बड़हरा प्रखंड में दस साहिबगंज में तीन, राजमहल और पतना प्रखंड में एक-एक मरीज मिले हैं. अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-45 वर्ष आयु का कोई भी व्यक्ति लगवा सकेगा कोविड 19 का टीका, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

जिले में कुल मरीजों की संख्या 1751

हालांकि पिछले मरीजों का आंकड़ा जोड़ दें तो जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 1751 हो गई है. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच की रफ्तार तेज करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 596 लोगों को कोई टेस्ट किया है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, जगह-जगह मास्क की चेकिंग की जा रही है. वे लोग जो समझाने के बावजूद भी लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश भी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details