साहिबगंज: कोरोना को हराने के लिए सभी स्तर पर भागीदारी हो रही है. सभी वर्गों को सहयोग मिल रहा है. इस राष्ट्रीय आपदा में युवाओं ने रक्तदान कर मिसाल पेश किया है. एनएसएस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में ब्लड डोनेट कर इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद मरीज को मदद दिया जाएगा. एनएसएस के दो कार्यकर्ता ने ब्लड डोनेट कर युवाओं में संदेश देने का काम किया है.
युवा रक्तदाता का कहना है कि कोरोना वायरस से राष्ट्र नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन अस्पताल में किसी न किसी मरीज को ब्लड की जरूरत हो रही है.
ऐसी स्थिति में युवा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर, मास्क और दस्ताने लगाकर अपना ब्लड डोनेट करें ताकि इस संकट की घड़ी में अन्य कारणों से लोग की मौत नहीं हो और उनकी जान बचाई जा सकें.
ये भी देखें-बदले की भावना से केंद्रीय विवि को बदनाम करने की साजिश, वीडियो बनाकर किया वायरल
बता दें कि झारखंड में कोरोना वायरस का अब तक दूसरा मामला सामने आया है. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना से संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आया था. मलेशिया से धर्म प्रचार के लिए रांची आई युवती में कोरोना संक्रमण मिला था. वहीं, दूसरा मरीज हजारीबाग जिले में मिला है. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन विष्णुगढ़ के करगालों गांव को सील कर दिया है.