साहिबगंज: सदर प्रखंड के पंचायत गंगा प्रसाद पूर्व स्थित सुखराज टोला गांव है, जिसकी आबादी लगभग 300 है. सभी लोग पेशे से मजदूर और किसान हैं. आजादी के बाद इस गांव में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि के द्वारा मुलभूत सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है. इस गांव में तीन वर्ष पूर्व राजमहल विधायक अनंत ओझा के द्वारा के बिजली की व्यवस्था की गयी है. सोलर युक्त पेयजल की व्यवस्था की गयी है. एक कुंआ और एक चापाकल है लेकिन आयरन आवश्यकता से अधिक निकलता है. इस बस्ती के लोग दूसरे गांव से पीने के लिए पानी लाते है. यहां लगभग 15 फीट पक्की सड़क गांव में बनी है, एक आंगनबाडी स्कूल है जो बंद रहता है.
इसे भी पढ़ें- ODF का माखौलः खुले में शौच मुक्त लोहरदगा की जमीनी सच्चाई, पड़ताल में खुली पोल
साहिबगंज में ओडीएफ का मखौल किस कदर उड़ाया जा रहा है, इसकी बागनी यहां देखने को मिली. यहां के सुखराज टोला गांव में शौचालय नहीं है, इस वजह से महिलाएं खुले में शौच के लिए मजबूर हैं. आज तक एक भी शौचालय गांव में नहीं बना है. गांव के बुद्धिजीवी भगवान मंडल ने कहा कि देश आजाद होने से पहले से उनके दादा और पिताजी रहते आ रहे है लेकिन आज तक किसी ने इस गांव से मुख्य सड़क तक पक्की सड़क बनाने की पहल नहीं की. नतीजा यह होता है कि किसी गर्भवती महिला को सड़क तक ले जाना हो तो चारपाई पर ले जाना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि लगभग आधा किमी से अधिक दूरी पर एनएच 80 पर से ममता वाहन या अन्य वाहन से अस्पताल ले जाते हैं. बाढ़ के दिनों में टीन के जुगाड़ नाव पर ले जाते हैं. बाढ़ में यह गांव पूरी तरह से डूब जाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछली बाढ़ में लालू मंडल का सात साल का पुत्र पानी में डूबने से मौत हो गयी थी लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला.
विरु मंडल बताते हैं कि इस गांव में पानी पीने योग्य नहीं है, पानी में आयरन की मात्रा काफी अधिक है. इस पानी से लोग बीमार पड़ रहे है. इस पानी से सिर्फ नहाने और मवेशी को पानी पिलाने के काम में लाते हैं. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दूसरे गांव से लगभग एक किमी चलकर पीने के लिए पानी लाते है. आज तक किसी जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन के द्वारा इस दिशा में देखने तक नहीं आया. गांव में एक आंगनबाड़ी है जो हमेशा बंद रहता है.