साहिबगंज: लॉकडाउन में सब्जी का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान औने-पौने दाम में सब्जियां बेचने को मजबूर हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पहले खेत में व्यापारी आकर सारी सब्जी खरीद लेते थे, लेकिन यातायात का साधन बंद होने की वजह से व्यापारी खेत में सब्जी खरीदने नहीं आते हैं और किसान खुद बाजार में सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं.
साहिबगंज में हरी सब्जी के नहीं मिल रहे खरीददार, बाजार में औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर किसान - लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच किसान परेशान हैं. ये किसान ज्यादातर फल और सब्जियां पैदा करते हैं. हालात ये हैं कि लॉकडाउन के चलते फल और सब्जियां के उचित दाम नहीं पा रहे हैं.
साहिबगंज में हरी सब्जी के नहीं मिल रहे खरीददार
इस बारे में किसान का कहना है कि लॉकडाउन से पहले खेत में ही सारी सब्जी की खरीद-बिक्री हो जाती थी, लेकिन यातायात का साधन बंद होने से बहुत परेशानी बढ़ गई है. सब्जी बाजार में लेकर जाते हैं तो उचित दाम नही मिलता है. औने-पौने दामों में सब्जियां बेची जाती हैं या फिर मवेशी के सामने फेंककर चले आते हैं.