साहिबगंजः देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. इसी क्रम में जिला सदर अस्पताल में मरीज ठंड में ठिठुर कर रात बिताने को मजबूर हैं. मरीजों के लिए ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर रखी है.
साहिबगंज जिला अस्पताल में ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं, विभाग मौन
ठंड का कहर जारी है. इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए साहिबगंज जिला सदर अस्पताल में मरीजों के लिए कंबल की व्यवस्था नहीं है. सभी मरीज अपने घर से कंबल लाकर रात गुजरते है.
इसे भी पढ़ें-रांची: शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, जांच में जुटी पुलिस
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
जिला सदर अस्पताल में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते है. जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ठंड में मरीज को सुविधा के नाम पर किसी प्रकार का इंतजाम नहीं देखा जा रहा है. विभाग के इस सुस्त रवैये का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. मरीजों का दिन भर किसी तरह गुजर जा रहा है, रात का समय काफी कठिनाइयों से गुजरता है. अस्पताल में सभी मरीज अपने घर से कंबल लाकर रात गुजरते है या जिसके पास कुछ भी नहीं है वो सिर्फ चादर से रात गुजार देते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को अभी तक कंबल मुहैया नहीं करा पाई है.