साहिबगंज:खाटू श्याम बाबा द्वादशी के पावन अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार शाम भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभा यात्रा प्रभु श्री खाटू श्याम के शीष स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गयी थी. गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ फूल मालाओं से सजे रथ पर प्रभु श्री खाटू श्याम जी के शीष को रखकर बनारस से आए पुरोहित के साथ नगर भ्रमण कराया गया.
Sahibganj News: खाटू श्याम की शीष स्थापना को लेकर निकली निशान यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
साहिबगंज में खाटू श्याम बाबा द्वादशी के अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई. इस मौके पर भक्त नाचते गाते नजर आए.
प्रभु श्री खाटू श्याम बाबा के शीष के साथ शिवलिंग, भगवान गणेश, बजरंगबली की प्रतिमा को भी नगर भ्रमण कराया गया. प्रभु श्री खाटू श्याम बाबा शीष के साथ साथ शिवलिंग, गणेश भगवान, बजरंगबली प्रतिमा स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस शोभा यात्रा में मारवाड़ी समाज की महिला और पुरुष आकर्षक राजस्थानी परिधान में हाथों में निशान लिए झूमते नाचते गाते नजर आए. निशान यात्रा श्याम मंदिर से निकलकर बड़ी धर्मशाला अमख पंचायत भवन चौक, चौक बाजार, गांधी रोड, स्वामी विवेकानंद चौक, बाटा रोड, महाजन पट्टी, राजस्थान हाई स्कूल, टीजी रोड, गोपालपुल होते हुए श्याम मंदिर में समाप्त हुई.
भजन पर खूब झूमे श्याम भक्त: निशान यात्रा में महिला-पुरुष गायकों ने प्रभु श्री खाटू श्याम का भजन गाकर श्याम भक्तों को खूब झूमाया और जय श्री खाटू श्याम का जयकारा लगाया. वहीं कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्तों को शरबत, पानी, लस्सी पिलाया गया और श्याम भक्तों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. वहीं निशान यात्रा से पूर्व सुबह श्याम मंदिर में वाराणसी, काशी से आए आचार्य पंडित संजय पांडे, पंडित सुरेश त्रिपाठी, पंडित मनोहर शास्त्री ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचारण कर पूजन कराया. मौके पर सचिव अंकित केजरीवाल, सुशील भरतीया, वर्षा अग्रवाल, पल्लवी कुमारी सहित हजारों महिला पुरुष श्याम भक्त मौजूद थे.