झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में एक किलोमीटर लंबी सुरंग से गुजरेगी NH 33, एनएचआई ने भेजा प्रस्ताव - Jharkhand news

मुंगेर से फरक्का तक जाने वाली सड़क को अब NH 33 के नाम से जानी जाएगी. 443 किलोमीटर की ये सड़क बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़गी. साहिबगंज में इस हाइवे की लंबाई 38 किलोमीटर होगी जिसमें एक किलोमीटर लंबा सुरंग भी होगा.

one kilometer long tunnel in Sahibganj
one kilometer long tunnel in Sahibganj

By

Published : May 12, 2022, 4:08 PM IST

Updated : May 12, 2022, 4:24 PM IST

साहिबगंज: मुंगेर फरक्का राष्ट्रीय उच्च पथ साहिबगंज में सुरंग से होकर गुजरेगी. साहिबगंज में मिर्जाचौकी से बांसकोला तक 38 किलोमीटर सड़क बननी है. इसकी चौड़ाई 60 मीटर होगी. खास बात ये है कि यह हाइवे साहिबगंज में करीब एक किलोमीटर लंबे सुरंग से होकर गुजरेगी. शहर के मुख्य मार्ग को होने वाले नुकसान को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने इसका प्रस्ताव को तैयार किया है.

जानकारी देते संवाददाता शिवशंकर कुमार

एनएचआई बिहार के मुंगेर से बंगाल के फरक्का तक फोरलेन हाइवे का निर्माण करा रहा है. यह पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के नाम से जाना जाता था लेकिन अब अब इसका नाम नंबर NH-33 कर दिया गया है. मुंगेर से मिर्जाचौकी तक काम तेज गति से चल रहा है. 443 किलोमीटर की ये हाइवे बिहार, झारखंड और बंगाल के 10 जिलों से होकर गुजरेगी. बिहार के 8 जिलों और झारखंड के साहिबगंज को छूती हुई यह सड़क फरक्का तक जाएगी.


यह हाइवे साहिबगंज से होकर गुजरेगी यहां शहर के एक तरफ पहाड़ है तो दूसरी तरफ गंगा बीच में घनी आबादी है. ऐसे में पहाड़ के अंदर गुफा बनाकर 60 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. पहाड़ के अंदर गुफा बनाकर हाइवे निकालने से सड़क में निर्माणकार्य नहीं करना पड़ेगा और इससे लोगों को हाइवे कंस्ट्रक्शन से होने से वाले परिशानियों से निजात मिलेगी, साथ ही सड़क चौड़ी होने वाले फायदे भी मिल सकेंगे.

Last Updated : May 12, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details