साहिबगंज: जिले में कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमितों के 49 मामले सामने आए. जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने बताया कि साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड साहिबगंज से 18, बरहरवा प्रखंड से 12, बोरियो प्रखंड 2, पतना से 12 और तालझारी प्रखंड से 4 व्यक्ति और राजमहल से 1 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- रुक्का जलापूर्ति प्लांट की केबल जलने से 7 घंटे बंद रही जलापूर्ति, लोग हुए परेशान
अब तक 1782 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके
जिले में फिलहाल कोविड-19 के 217 सक्रिय मामले हैं और 1782 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 2013 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के मामले प्रकाश में आए हैं. उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि लोग इससे घबराए नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को मानें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीनेशन कराएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें.