साहिबगंज: जिला अस्पताल से महज आधा किमी की दूरी पर धोबी झरना के पानी में एक नवजात शिशु का शव मिला है. बच्चे के शव को देखकर लगता है कि उसके जन्म के कुछ क्षण बाद ही पानी मे फेंका गया है. शव पानी में फुलकर तैरते हुए कंक्रीट से टकराकर रुका हुआ था.
साहिबगंज: झरने में मिला नवजात का शव - ईटीवी भारत
साहिबगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद झरने के पानी में फेंक दिया, जिससे नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी.
नवजात शिशु का शव
ये भी पढ़ें - जमशेदपुरः बच्चे घंटों कर रहे स्मार्टफोन का इस्तेमाल, चिड़चिड़ेपन के हो रहे शिकार
बच्चा के नाभि में खून को रोकने के लिए प्लास्टिक का कैंची लगा हुआ था. झरना घाट पर स्नान करने आये बच्चों का ध्यान अगर शव पर नहीं जाता तो वह आस-पास के कुत्ते का निवाला बन जाता.
मौके पर जिरवाबड़ी थाना के पुलिस कर्मी और चौकीदार के आने पर बच्चे के शव को निकाला गया. शिशु को दफनाने की प्रकिया चल रही है.