झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: भाजपा नेत्री और उनके पति को पड़ोसियों ने पीटा, दर्ज कराया एफआईआर - साहिबगंज में भाजपा नेत्री की पिटाई

साहिबगंज जिले में शनिवार को भाजपा नेत्री उनके पति और भाभी को पड़ोसियों की तरफ से पीटे जाने का मामला सामने आया है. तीनों का इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, थाने में नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.

neighbors-beaten-bjp-leader-and-her-husband-in-sahibganj
पड़ोसियों ने की मारपीट

By

Published : Sep 12, 2020, 1:19 PM IST

साहिबगंज: जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत चानन गांव की रहने वाली महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इसके पति और भाभी को पड़ोसियों की तरफ से पीटा गया है. वहीं, मारपीट में घायल होने की वजह से तीनों का इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. ये विवाद बिजली खंभा गाड़ने को लेकर हुआ था.

देखें पूरी खबर

बिजली पोल गड़वाने को लेकर हुआ विवाद
मामला जमीन पर बिजली पोल गड़वाने को लेकर हुआ. पड़ोसियों ने बिजली पोल के बहाने भाजपा नेत्री को पीटा. इस दौरान छुड़ाने आए पति और देवरानी को भी पीटा गया. इस घटना में सबसे अधिक घायल भाजपा नेत्री के पति हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, फरार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज
भाजपा नेत्री रूबी देवी के पति सूरज पासवान ने कहा कि पड़ोसी लोग चाहते थे कि मेरे ही जमीन पर पोल गड़े और मैंने इसका विरोध किया तो मारने पीटने लगे. मारने का प्लान पहले से था और बिजली पोल एक बहाना है. इस मामले में जिरवाबड़ी थाना में नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details