साहिबगंज:जिला में आए दिन सरकारी विभाग में दवाई की कमी बताकर मरीजों को दवा नहीं दी जाती है. मरीजों को मजबूर होकर बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है. वहीं, दूसरी तरफ बरहड़वा सीएचसी में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से बच्चों को दी जाने वाली आयरन और फोलिक एसिड सिरप एक्सपायर हो गई. अस्पताल प्रबंधक के ओर से सैकड़ों की संख्या में एक्सपायर फोलिक एसिड सिरप को हॉस्पिटल के पास झाड़ी में फेंक दिया गया है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जरूरतमंद मरीजों को दवा का वितरण नहीं किया गया, जिसके कारण यह कीमती दवाई एक्सपायर हो गई और सबूत को मिटाने के लिए झाड़ियों में फेंक दी गई. डॉक्टर की मानें तो आयरन और फोलिक एसिड की दवा खासकर बच्चों की दी जाती है.