साहिबगंजः झारखंड राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अब साहिबगंज का बेटा संभालेगा. साहिबगंज जिले के रहने वाले नीरज सिन्हा को राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया है. झारखंड सरकार के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नीरज जल्द प्रभार संभालेंगे. उनकी डीजीपी के रूप में नियुक्ति पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है.
साहिबगंज के बेटे के कांधे पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी
झारखंड राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अब साहिबगंज का बेटा संभालेगा. साहिबगंज जिले के रहने वाले नीरज सिन्हा को राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया है. झारखंड सरकार के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें-नीरज सिन्हा बने झारखंड के नए DGP, एमवी राव हटाए गए
झारखंड के नए डीजीपी के पिता साहिबगंज कॉलेज से बतौर प्रोफेसर सेवानिवृत्त हुए हैं. नीरज अपने पिता के बड़े बेटे हैं, इनकी बहन भी आईपीएस हैं और वर्तमान में प. बंगाल में पदस्थ हैं. एक भाई पटना में इंजीनियर है. नीरज सिन्हा की प्रारंभिक शिक्षा साहिबगंज के संत जेवियर्स स्कूल में हुई है. इनका घर चैती दुर्गा स्थित पूर्वी फाटक के पास है. जिले के लोगों ने नीरज सिन्हा को डीजीपी बनाए जाने पर बधाई दी है. लोगों को डीजीपी सिन्हा से काफी उम्मीद है. उनका कहना है कि नीरज प्रदेश के लॉ एंड आर्डर बेहतर बनाने में सफल होंगे.