झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज जहाज हादसा: पांचवे दिन भी NDRF का रेस्क्यू अभियान जारी, गंगा नदी से निकाले गए दो ट्रक - Jharkhand news

साहिबगंज जहाज हादसे के पांच दिन बाद भी गंगा नदी में एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. पांचवे दिन एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से दो ट्रकों को बाहर निकाला है.

Sahibganj ship accident
Sahibganj ship accident

By

Published : Mar 29, 2022, 8:00 PM IST

साहिबगंज:24 मार्च को साहिबगंज से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट पर जाने के दौरान LCT मालवाहक जहाज हादसे का शिकार हो गया था. अंतरराज्यीय फेरी सेवा जहाज के दुर्घटना के पांचवें दिन इनडीआरएफ की टीम ने दो ट्रकों को गंगा नदी से निकालने में सफलता हासिल की है. लोड स्टोन लदे ट्रक को झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था, इसी दौरान जहाज हादसे का शिकार हो गया.

साहिबगंज जहाज हदासे पर 5 सदस्य कमेटी गठित की गई है जिसने उपायुक्त रामनिवास यादव को सोमवार देर शाम अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जांच टीम अपने प्रारंभिक रिपोर्ट में उपायुक्त को यह बताया है कि मालवाहक जहाज समदा घाट से शाम के 3:45 पर रवाना हुआ था, जो बीच रास्ते में खराब होने के कारण रुक गया. जिसके बाद उसे ठीक किया जा रहा था उसी दौरान जहाज पर लोड एक हाइवा का चक्का ब्लास्ट कर गया जिससे जहाज असंतुलित हो गया था. इसकी वजह से 5 ट्रक गंगा में गिर गए. इसमें कुछ लोगों के डूबने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:झारखंड की खनिज संपदा की लूट से जुड़ा है साहिबगंज जहाज हादसा! पूरे मामले की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल मरांडी

अपने प्रारंभिक रिपोर्ट में टीम ने बताया है कि जहाज बिहार के मनिहारी घाट से मात्र 300 मीटर की दूरी खड़ा था इसी दौरान हादसा हुआ. यह क्षेत्र पूरा बिहार राज्य में आता है. बहुत जल्द जांच कमेटी अपनी अंतिम रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी. वहीं, एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और गंगा नदी से सभी डूबे हुए ट्रकों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इस ऑपरेशन के पांचवे दिन टीम ने दो ट्रको को गंगा नदी से बाहर निकाला. इस घटना के दूसरे दिन टीम ने दो शवों को बरामद किया था.

गुरुवार की जहाज पर लोड स्टोन लदे ट्रक को झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दौरान जहाज का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे एक ट्रक का टायर फट गया इसके कारण इस ट्रक के साथ 5 अन्य ट्रक भी नदी में गिर गए. इस हादसे की जानकारी जैसे ही मिली राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details