साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस पर साहिबगंज की बेटी नमिता कुमारी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे अपने विचार रखेगी. यही नही नमिता जिला सहित झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. नमिता का चयन सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका अंतगर्त आर्ट कल्चर के निदेशक डॉ अंजुला मुर्मू के नेतृत्व में किया गया है.
साहित्य प्रवाह ट्रस्ट वडोदरा गुजरात द्वारा अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय 'पर्यावरण विज्ञान और जीवनशैली पर वैश्विक महामारी का प्रभाव' इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पूरे झारखंड से नमिता कुमारी का चयन किया गया है जो साहिबगंज महाविद्यालय में एनएसएस की छात्रा है.
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को भारतीय समय अनुसार रात्रि 8:40 पर आरंभ होगा. इस कार्यक्रम को वर्चुअल लाइफ के माध्यम से देश-विदेश के साहित्य प्रेमी, बुद्धिजीवी छात्र ,युवा देख पाएंगे.
इस कार्यक्रम में देश विदेश के कई वक्ता भी अपनी बातों को रखेंगे. इस कार्यक्रम में भारत से गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलावा यूएसए, कैलिफोर्निया, बेल्जियम, डेनमार्क तथा आदि देशों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
यह पहला मौका होगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की छात्रा लाइव टॉक शो में वर्चुअल दिखेंगी. इसको लेकर सिद्धू कान्हू, विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति एवं विश्व विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. नमिता कहती है यह गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका मिला है. एनएसएस के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर रणजीत सिंह ने कहा कि खुशी की बात है. साहिबगंज झारखंड का सुदूरवर्ती और पिछड़ा जिला है.
इस जिले से ऐसी प्रतिभाशाली छात्रा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बात रखना यह बहुत बड़ी बात है. हमारी शुभकामनाएं नमिता के साथ हैं. 15 अगस्त के दिन झारखंड से प्रतिनिधित्व कर रही नमिता जरूर सफल होंगी.