साहिबगंज: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों में अब युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी भागीदारी निभा रही है. सोमवार को साहिबंगज में भी हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों को महीने भर से ज्यादा समय हो गया है. ऐसे में अब सीएए के खिलाफ झारखंड में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. इन प्रदर्शनों में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. सोमवार को साहिबगंज में सीएए, एनआरसी और एनआरपी के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान शहर के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में जिले के सभी प्रखंड से आए हुए लोगों का पहले जुटान हुआ और फिर कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया.