साहिबगंज:जिले के जिरवाबाड़ी थाना के केलाबाड़ी समलापुर में एक युवक की देर रात हत्या कर दी गई. बेचन कुमार मंडल की गला रेतकर हत्या की गई है. रविवार सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय बेचन कुमार मंडल अपनी पत्नी, बच्चों और मां के साथ किराए के मकान में केलाबाड़ी समलापुर में रहता था. उसकी कॉलेज रोड के पास चाय की एक दुकान थी जिससे वह भरण पोषण करता था. शनिवार शाम वह बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए कह कर घर से निकला था. जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. रविवार सुबह मोहल्ले की गली में लाश मिलने की खबर सुनकर बेचन के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.