साहिबगंज: लॉकडाउन में अपराधियों का मनोबल परवान पर है लगातार शहर में लॉकडाउन में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों के घरों को निशाना बनाकर चोरी की गई. अब-तक पुलिस प्रशासन ने चोरी का उद्भेदन नहीं किया है.
वीडियो में देखिए पूरी खबर अब बीती रात को एक ट्रैक्टर शोरूम मालिक प्रवीण यादव की घर में ही गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. यह हत्या शहर में चर्चा का विषय बना हुई है वहीं पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढी में लॉकडाउन तोड़ने के मामले पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव, डीसी और एसएसपी मांगा जवाब
घटनास्थल पर पहुंचकर सदर एसडीपीओ मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं. एसडीपीओ ने कहा कि घर में घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसा लगता है कि कोई परिचित आदमी का काम है. इनका माइंस भी था. हर एक बिंदु पर विचार किया जा रहा है बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.