साहिबगंज: आधी रात को कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल को अपराधियों ने दरवाजा पर चढ़कर गोलियों से भून दिया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस हत्या की गवाह मुन्ना की मां को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.
गांव पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि जिरवाबड़ी थाना चानन गांव में मर्डर के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है. परिजनों ने कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल और उसके भाई बिष्णु मंडल पर आरोप लगाया है.