झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात मुन्ना मंडल की हत्या के बाद चश्मदीद गवाह का मर्डर, मां के सामने वारदात को दिया गया था अंजाम - गोलीबारी

साहिबगंज के चानन गांव में कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल की हत्या के बाद अपराधियों ने इस हत्या की गवाह मुन्ना की मां को मौत के घाट उतार दिया. गांव पुलिस छावनी में तब्दील. अपराधी कृष्णा मंडल और उसके भाई बिष्णु मंडल पर है आरोप.

साहिबगंज पुलिस

By

Published : Jun 2, 2019, 5:10 AM IST

साहिबगंज: आधी रात को कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल को अपराधियों ने दरवाजा पर चढ़कर गोलियों से भून दिया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस हत्या की गवाह मुन्ना की मां को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.

गांव पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि जिरवाबड़ी थाना चानन गांव में मर्डर के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है. परिजनों ने कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल और उसके भाई बिष्णु मंडल पर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-छिनतई, लूट की घटनाओं में 392 धारा के तहत FIR का निर्देश, लापरवाह पुलिसकर्मी भी नपेंगे

पुलिस कर रही जांच
दरअसल, पिछले दिनों साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल जेल से कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल इलाज कराने रांची रिम्स गया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और सहिबगंज और रांची पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details