साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी बाइक चोरी, घर में चोरी तो कभी दुष्कर्म और अब फिर हत्या ने इलाके को सुखियों में ला दिया है. बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के बाबूपुर में मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली विवाद में भतीजे ने की चाचा की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - तीनपहाड़ थाना प्रभारी
साहिबगंज में मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Sep 6, 2023, 10:56 PM IST
मिली जानकारी के मुताबिक, फेकू महतो (25 साल) कुछ लोगों के साथ कैरम बोर्ड खेल रहे थे. इसके बाद सभी घर चले गए. जबकि वहीं पर चार युवक बैठकर मोबाईल चला रहे थे. तभी मोनू कुमार पिता लखन महतो ने अपने चाचा फेकू महतो को आकर पीछे से जोरदार थप्पड़ मार दिया. तब फेकू ने मोनू से मारने की वजह पूछी तो उसने कहा और मारूंगा, क्या करोगे. विवाद बढ़ता गया. इस दौरान मोनू ने फेकू को मार कर अधमरा कर दिया. इसी बीच उसने फेकू को जोर का धक्का दिया. जिससे फेकू पास की सीढ़ी पर गिर गए. उनके सीने में गहरी चोट गई और मुंह से खून निकलने लगा.
इलाज के दौरान हो गई मौत: इसकी सूचना फेकू के परिजनों को दी गई. जिसके बाद वहां पहुंचे परिजन उन्हें आनन-फानन में उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान फेकू की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक की पत्नी रोमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दस माह का पुत्र छोड़ गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.