झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में जमीन विवाद में हत्या, आरोपी ने घर में घुसकर चाकू से किया वार - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में जमीन विवाद में हत्या की एक घटना घटी है. राधानगर थाना में मृतक की पहली पत्नी करुणा देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Murder in land dispute in Sahibganj
Murder in land dispute in Sahibganj

By

Published : Mar 21, 2022, 10:28 PM IST

साहिबगंज: जमीन की खरीद-बिक्री विवाद में पश्चिमी उधवा पंचायत के खाड़ी मिर्जा नगर में 45 वर्षीय विपिन कुमार मंडल की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. गांव के ही अजय मंडल ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया, जिसके बाद इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहली पत्नी करुणा देवी का बयान पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-पलामू के स्टोन माइंस में काम कर रहे रात्रि प्रहरी की हत्या, पुलिस ने किया मौका मुआयना

साहिबगंज में जमीन विवाद में हत्या: विपिन मंडल और उसके सगे भाई योगेश मंडल का उधवा निवासी मनोज कुमार भगत और संतोष कुमार भगत के साथ जमीन विवाद चल रहा है. फिलहाल मामला राजमहल सिविल कोर्ट में है. इसी विवादित जमीन में से तीन कट्ठा जमीन मनोज भगत ने खाड़ी मिर्जा नगर निवासी अजय मंडल को बेच दिया. अजय मंडल जमीन का दाखिल खारिज कराने गया तो विपिन मंडल ने आपत्ति जताई. इससे उसका दाखिल खारिज नहीं हो सका. इससे नाराज अजय विपिन मंडल के घर पहुंचा. विपिन मंडल अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान अजय ने उसके सीने और पेट पर चाकू से वार कर दिया. विपिन की पहली पत्नी करुणा देवी ने उसे भागते हुए देखा तो शोर मचाया. इस दौरान गांव के कई लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पर राधानगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रियेश प्रसुन, प्रमोद कुमार सिंह तथा मोहम्मद इकबाल ने अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में मृतक की पहली पत्नी करुणा देवी का बयान दर्ज किया और अन्य जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details