साहिबगंज: जिले का राधानगर इलाका चोरी के लिए बदनाम है. आये दिन राधानगर में चोरी के आरोपियों की तलाश में दूसरे राज्यों की पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंचती है. इसी क्रम में मुंबई की पुलिस ने मुंबई में हुई चोरी के मामले में शनिवार को साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में राधानगर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस ने चोरी के दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. मुंबई पुलिस की चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अमित भोसले कर रहे थे.
Mumbai Police In Sahibganj: मुंबई पुलिस ने साहिबगंज के राधानगर इलाके में की छापेमारी, लाखों की चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज के राधानगर इलाके में मुंबई पुलिस ने एक बड़ी चोरी के मामले में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने मुंबई में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से कितना नगद बरामद हुआ और मुंबई में आरोपियों ने कितने की चोरी की थी खबर में जाने चोरी की पूरी कहानी.
राधानगर के बालू ग्राम और पहाड़ गांव से हुई आरोपियों की गिरफ्तारीः मुंबई पुलिस के राधानगर पुलिस के सहयोग से राधानगर थाना क्षेत्र के बालू ग्राम से शेर अली उर्फ हसमुद्दीन शेख और पहाड़ गांव निवासी ऐजुल शेख उर्फ अर्जुन शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक लाख, 10 हजार रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजमहल महबूब आलम की कोर्ट में पेश कर पांच दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस ने लिया है. दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. मामले में गिरफ्तार आरोपित ऐजुल शेख की पत्नी को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाई है.
27 दिसंबर को मुंबई के कॉस्मेटिक दुकान में हुई थी सात लाख की चोरीःमुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को मुंबई के वीपी रोड थाना क्षेत्र के एक कॉस्मेटिक दुकान का शटर काटकर आरोपियों ने लगभग सात लाख रुपए की चोरी की थी. इस मामले में 28 दिसंबर को दुकान मालिक ने मुंबई के लोकल थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस संबंध में राधानगर थाना क्षेत्र के दो शातिर को गिरफ्तार किया गया है. इसके आगे मुंबई पुलिस ने मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.