झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 एकड़ वाले किसान को 2500 हजार का मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना की हुई शुरुआत - मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना

साहिबगंज में भी मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना की शुरुआत हुई. जहां 5 एकड़ वाले किसान को 2500 हजार डीबीटी के माध्यम से तीन किस्त में किसान को राशि दी जाएगी. वहीं इस कार्यक्रम में डीसी के साथ हजारों किसान शामिल हुए.

दिप प्रज्वलित करते हुए डीसी

By

Published : Aug 10, 2019, 7:54 PM IST

साहिबगंज: जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन शहर के टाऊन हॉल में किया गया. जहां इस योजना की शुरूआत डीसी ने की. इस अवसर पर उपायुक्त, राजमहल विधायक और हजारों किसान शामिल हुए. साथ ही इस योजना के तहत किसानों को सम्मानित भी किया गया.

देखें पूरी खबर


उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि बहुत सारे किसानों की खेत का पंजीकरण नहीं हुआ है. साथ ही किसानों को इस योजना की जानकारी भी नहीं है. उन्होंने सभी प्रखंड के सीओ, बीडीओ को निर्देश दिया कि गांव-गांव जाकर कैंप लगाएं और इस योजना के बारे में बताएं. वहीं लोगों को जानकारी देकर मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना से जोड़ें, जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके.

वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरूआत करने रांची पहुंचे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजधानी स्थित हरमू मैदान से इस योजना का उद्घाटन किया. इस योजना से 13.60 लाख किसानों के खाते में 442 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि देश के किसानों की आय दोगुना करने पर हमारा विशेष फोकस है. खुशी है कि झारखंड में इस तरह के योजना के जरिए किसानों को लाभ मिलेगा.

ये भी देखें- उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का किया शुभारंभ, जताया झारखंड की जनता का आभार

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि योजनाएं तो पहले भी चलती थी लेकिन इस बार देश में बदलाव हुए हैं. अब लोगों के खाते में राशि जाएगी, कोई बिचौलिया नहीं रहेगा यह सबसे बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details