साहिबगंज: एलएसी के पास गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में डिहारी गांव के जवान कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए थे. उनके घर बुधवार को राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अरुण सिंह पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिवारवालों से मिलकर ढाढस बंधाया.
हर संभव मदद का भरोसा
सांसद ने शहीद के पिता शिव शंकर ओझा को हर विपत्ति में उनके साथ खड़ा होने का भरोसा दिया. हांसदा ने अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता राशि शहीद के पिता को दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. सांसद ने कहा कि शहीद कुंदन ओझा पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि वे उस मां को कोटि-कोटि नमन करते हैं, जिसने इस जवान को अपनी कोख से जन्म दिया.