झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद कुंदन ओझा के घर पहुंचे सांसद, परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का दिया भरोसा - शहीद कुंदन ओझा की खबरें

सांसद विजय हांसदा साहिबगंज के शहीद जवान कुंदन कुमार ओझा के घर पहुंचे. सांसद ने शहीद के परिवारवालों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान हांसदा ने कहा कि अपने मद से शहीद कुंदन कुमार ओझा के नाम का स्मारक जल्द ही बनवाएंगे.

MP Vijay Hansda met family of martyr Kundan Ojha in sahibganj, News of martyr kundan ojha in sahibganj, News of MP Vijay Hansda, शहीद कुंदन ओझा के परिजनों से मिले सांसद विजय हांसदा, शहीद कुंदन ओझा की खबरें, सांसद विजय हांसदा की खबरें
शहीद कुंदन ओझा के परिवारवालों से मिले सांसद विजय हांसदा

By

Published : Jul 1, 2020, 7:00 PM IST

साहिबगंज: एलएसी के पास गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में डिहारी गांव के जवान कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए थे. उनके घर बुधवार को राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अरुण सिंह पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिवारवालों से मिलकर ढाढस बंधाया.

देखें पूरी खबर

हर संभव मदद का भरोसा

सांसद ने शहीद के पिता शिव शंकर ओझा को हर विपत्ति में उनके साथ खड़ा होने का भरोसा दिया. हांसदा ने अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता राशि शहीद के पिता को दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. सांसद ने कहा कि शहीद कुंदन ओझा पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि वे उस मां को कोटि-कोटि नमन करते हैं, जिसने इस जवान को अपनी कोख से जन्म दिया.

ये भी पढ़ें-सीएम से मिला केजीवीकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल, नियोजन और वेतन वृद्धि की रखी मांग

ग्रामीणों ने रखी मांग

वहीं, ग्रामीणों ने सासद से मांग करते हुए कहा कि शहीद कुंदन ओझा के नाम का स्मारक चिन्ह बनवाया जाए और कुंदन ओझा के नाम से डिहारी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय डिहारी का नाम बदलकर शहीद कुंदन कुमार ओझा के नाम पर रखा जाए. इस पर सांसद ने कहा कि अपने मद से स्मारक चिन्ह जल्द ही बनवाएंगे. स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर होगा. मौके पर नगर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, मुफ्फसिल थाना के एएसआई कार्तिक उरांव, राहुल तिवारी, हरि तिवारी सहित डिहारी गांव के कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details