झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई की ट्रेन से कटकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - साहिबंगज न्यूज

साहिबगंज में सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. घटना बरहड़वा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घटी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बरहड़वा थाने (Barharwa Police Station) की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

MP Vijay Hansda
साहिबगंज में सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई की ट्रेन से कट कर हुई मौत

By

Published : Apr 16, 2022, 5:14 PM IST

साहिबगंज:राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई की शनिवार की सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना बरहड़वा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घटी है. सुबह 8 बजे स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. इस सूचना के बाद रेल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःसहायक स्टेशन मास्टर की ट्रेन से कटकर मौत, ये था मामला

पुलिस ने शव की पहचान सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई अजय हांसदा के रूप में की. बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार अजय हांसदा सांसद विजय हांसदा के चाचा छट्ठू हांसदा के बेटे थे और गांव में ही रहते थे. अजय के पिता का स्वर्गवास हो चुका है और मां शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हो चुकीं हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद विजय हांसदा के समर्थकों की घर पर भीड़ लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details