झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल निर्माण में विलंब, आंधी-तूफान से कंपनी को करोड़ों का नुकसान

साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल निर्माण में और समय लगेगा. क्योंकि हालिया आंधी-तूफान की वजह से निर्माण कार्य में लगी कंपनी को करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है. साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा नदी में पुल का निर्माण किया जा रहा है.

By

Published : May 1, 2022, 5:07 PM IST

Updated : May 1, 2022, 5:15 PM IST

more-time-will-take-to-build-bridge-on-ganga-river-in-sahibganj
साहिबगंज

साहिबगंज: साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बन रहे गंगा पुल निर्माण कार्य में अभी और विलंब है. क्योंकि यहां आई तेज आंधी तूफान से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस घटना को लेकर निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की ओर से मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर निर्माण कार्य में हुए दुर्घटना की जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल का निर्माण हुआ शुरू, 1908 करोड़ की आएगी लागत


कंपनी के प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह मुफस्सिल थाना प्रभारी से किया है. आवेदन के माध्यम से कहा गया कि भयंकर तूफान से कई स्थानों पर हुए दुर्घटना से पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. इसमें कहा गया है कि कंपनी की ओर से झारखंड के साहिबगंज बाईपास एनएच 133बी से बिहार के एनएच 131 एप्रोच रोड जिसमें गंगा पुल समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल है.

देखें पूरी खबर

इसी क्रम में बीते रात भयंकर तूफान से 35 एमपी का 2 गेट्री जमीन पर गिर गया. वहीं इस तूफान से प्रभावित से एम-35 ग्रेड, आरसीसी के सात, 2 ट्राजिट मिक्सर लोडेड 3 पीपे का पुल भी गंगा नदी में डूब गया है. इसके साथ ही 1200 स्क्वायर मीटर बनाया गया फाइनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसको लेकर कंपनी के तकनीकी अभियंता गोविंद कुमार ने बताया कि इस हादसे में कंपनी को लगभग 10 करोड़ रुपये की क्षति हो गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2024 तक यह कंपनी अपने निर्धारित समय तक नहीं पूरा कर पाएगी.


अंतर्राज्यीय साहिबगंज और (बिहार राज्य) के मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को भारत सरकार ने 4 साल का समय निर्धारित किया है. पिछले 2021 से जनवरी माह से कार्य प्रारंभ किया है. लेकिन प्राकृतिक आपदा से बार-बार कंपनी का काम प्रभावित हो रहा है. हर साल बाढ़ आने की वजह से भी यह कंपनी बीच में काम करना बंद कर देती है. पिछले साल लगभग 4 महीना तक बाढ़ में कंपनी काम नहीं की. अभी शुक्रवार की रात को भयंकर तूफान से गंगा नदी में पुल निर्माण में जुटी करोड़ों रुपए की मशीन गंगा में जा गिरी है. समतल जमीन पर भी कई मशीन गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

Last Updated : May 1, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details