साहिबगंज: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने किया आगजनी और सड़क जाम - साहिबजंग में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
![साहिबगंज: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने किया आगजनी और सड़क जाम molestation with Minor girl in sahibganj,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7348763-262-7348763-1590469539050.jpg)
10:05 May 26
साहिबगंज में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के ही 4 लड़के इस घटना में शामिल हैं. ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और आगजनी और एनएच 80 जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
साहिबगंज:राजमहल थाना अंतर्गत एक गॉव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म करने वाले 4 चारों लड़के दूसरे समुदाय से थे. जब लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी मामला तूल पकड़ लिया.
मामले की जानकारी के बाद परिजन सहित ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा कि लोगों ने मंगलहाट चौक पर एनएच 80 को जाम कर दिया. लोगों ने आगजनी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. जैसे ही इस घटना की जानकारी राजमहल थाना को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.