झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में कोरोना को लेकर किया गया मॉक ड्रिल, स्वास्थ्यकर्मियों को इलाज के बारे में दी जानकारी

झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से राज्य सरकार हरकत में आ चुकी है. जिला प्रशासन भी एहतियात के तौर पर कई कार्यक्रम जागरुकता को लेकर चला रहा है.

By

Published : Apr 10, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 1:33 PM IST

Mock drill regarding Corona at Sahibganj
साहिबगंज में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल

साहिबगंज: लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित रखने की रहने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार तमाम सुविधा मुहैया कर रही है, ताकि सामान्य स्थिति होने तक लोग घरों में रहें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें. साहिबगंज में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. 5 मरीजों का सैंपल रांची रिम्स भेजा गया था, लेकिन आज पांचों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा जिला के सुदूरवर्ती उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल में डॉक्टर, नर्स ,सहिया और वॉलिंटियर को प्रशिक्षण दिया गया. डॉक्टर की पूरी टीम ने डोर टू डोर घरों पर जाकर लोगों से रिपोर्ट ली. इस मॉक ड्रिल में एंबुलेंस भी रखी गई. इस बारे में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह तैयार है. सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें और लॉकडाउन खत्म होने तक अपने घरों में रहें.

Last Updated : Apr 11, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details