झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में मॉब लिंचिंग बाल-बाल बची, मोबाइल चुराने घर में घुसे युवक को पकड़कर पीटा - public in Sahibganj

साहिबगंज में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटना बाल-बाल बची. यहां के राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत के खासपुरा में एक मकान में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. गनीमत रही समय से पुलिस पहुंच गई.

Mobile thief beaten up by public in Sahibganj incident of mob lynching averted
साहिबगंज में मॉब लिंचिंग बाल-बाल बची

By

Published : Nov 6, 2021, 6:48 PM IST

साहिबगंजः साहिबगंज में मॉब लिंचिंग की घटना बाल-बाल बची. यहां के राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत के खासपुरा में एक मकान में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोप है कि युवक मोबाइल चोरी करने के लिए घर में घुसा था. इस पर गुस्साए घरवालों और ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की. गनीमत रही कि मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटना बच गई.

ये भी पढ़ें-SNMMCH के महिला वार्ड में मनचले की जमकर धुनाई, छेड़खानी और मोबाइल चोरी का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि पूछताछ में पकड़ा गया युवक वहीं का रहने वाला है. उसने बताया कि उनके साथ दो अन्य युवक राधानगर थाना क्षेत्र के नकीर टोले के रहने वाले था, मगर आरोपी के पकड़े जाने पर उसके दूसरे साथी बाइक से भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना राधानगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर राधानगर थाने के एएसआई मनोज कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

...तो जा सकती थी जान

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक के पकड़े जाने पर उग्र भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की. गनीमत रही कि पुलिस पहुंच गई वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों से उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है.

दूसरे राज्यों से भी जुड़ते हैं मोबाइल चोरी के तार

साहिबगंज में मोबाइल चोरी की घटनाओं के तार अक्सर दूसरे राज्यों से भी जुड़ते रहते हैं. देश के दूसरे राज्यों से पुलिस अक्सर यहां जांच और आरोपियों की तलाश में आती रहती है. साहिबगंज के महाराजपुर, बाबूपुर और उधवा प्रखंड के गांवों से मोबाइल चोरी गिरोह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details