साहिबगंजः साहिबगंज में मॉब लिंचिंग की घटना बाल-बाल बची. यहां के राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत के खासपुरा में एक मकान में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोप है कि युवक मोबाइल चोरी करने के लिए घर में घुसा था. इस पर गुस्साए घरवालों और ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की. गनीमत रही कि मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटना बच गई.
ये भी पढ़ें-SNMMCH के महिला वार्ड में मनचले की जमकर धुनाई, छेड़खानी और मोबाइल चोरी का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि पूछताछ में पकड़ा गया युवक वहीं का रहने वाला है. उसने बताया कि उनके साथ दो अन्य युवक राधानगर थाना क्षेत्र के नकीर टोले के रहने वाले था, मगर आरोपी के पकड़े जाने पर उसके दूसरे साथी बाइक से भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना राधानगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर राधानगर थाने के एएसआई मनोज कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
...तो जा सकती थी जान