साहिबगंज:जिले के तीनपहाड़ थाना पुलिस ने 60 चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बाहर से मोबाइल चोरी कर लाया है. चोरी के मोबाइल को पश्चिम बंगाल के मालदा, कलियाचक, फरक्का और आसनसोल में बेचने की योजना थी. मोबाइल की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में SNMMCH से नवजात की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना
एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तीनपहाड़ बाजार में वाहन जांच के क्रम में संदेह पर एक युवक को पकड़ा गया. उसके बैग की जब जांच की गई तो 60 मोबाइल बरामद हुए. गिरफ्तार युवक का नाम गौतम कुमार महतो है और वो बाबूपुर तिनपहाड़ का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि जब्त मोबाइल का आईएमईआई नंबर से उसके धारक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. सभी कीमती कंपनी के एंड्रॉइड और स्मार्ट फोन हैं.
मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा के लिए छापेमारी अभियान
वहीं पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करने में जुट गई है. एसडीपीओ ने बताया कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र का बाबूपुर मोबाइल चोरी में काफी विख्यात है. कई लोग मोबाइल चोरी करने में पकड़े जाने पर जेल में हैं. बाबूपुर मोबाइल चोरी मामले में शुरू से बदनाम रहा है. यहां से छोटे-छोटे बच्चों को अन्य राज्यों में चोरी के लिए भेजा जाता है.