झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामलाः पीड़ित युवक से मिले विधायक अनंत ओझा - पीड़ित चंदन रविदास से मुलाकात

साहिबगंज में प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला अब सुर्खियों में है (feeding banned meat case in Sahibganj). मंगलवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पीड़ित चंदन रविदास से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने प्रशासन को अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. ये घटना राधानगर थाना क्षेत्र इलाके में 31 दिसंबर की रात को हुई थी लेकिन सोमवार शाम को थाना में शिकायत दर्ज की गयी थी.

MLA Anant Ojha met victim of feeding banned meat case in Sahibganj
साहिबगंज में प्रतिबंधित मांस खिलाने के मामले में विधायक अनंत ओझा ने पीड़ित से मुलाकात की

By

Published : Jan 3, 2023, 10:24 PM IST

राजमहल विधायक अनंत ओझा

साहिबगंज: जिला में राधानगर थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ स्थित टावर के पास बीते शनिवार की रात को प्रतिबंधित मांस व शराब का सेवन नहीं करने पर पांच लोगों ने मिलकर दलित व्यक्ति चंदन रविदास (40) निर्ममतापूर्वक जमकर पिटाई कर दी थी (feeding banned meat case in Sahibganj). मामले को गंभीरता लेते हुए राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पीड़ित से मुलाकात की. विधायक मोहनपुर पंचायत के तालबन्न तीनघड़ियां गांव में स्थित उनके घर पर पहुंचकर घटना में घायल चंदन रविदास और उनके परिजनों से मिले.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला, आरोपी मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर केस दर्ज



एमएलए ने परिवार से ली जानकारीः विधायक ने पीड़ित के भाई मनोज रविदास और मां सावित्री से पूरी जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि पहाड़गांव के मिठुन शेख सहित पांच लोगों एक साथ प्रतिबंधित मांस और शराब का सेवन कर रहा था, चंदन रविदास को देखकर मिठुन शेख और उसके साथी ने उस पर मांस खाने के लिए दबाब बनाने लगे. जब चंदन ने प्रतिबंधित मांस खाने से मना किया तब उन लोगों ने चंदन के मुंह में जबरदस्ती मांस ठूस दिया और शराब उसके मुंह पर छिड़क दिया. उसके बाद बोल्डर से उसकी पिटाई करते हुए खदेड़ा. चंदन ने भागकर अपनी जान बचाई और अपने भाई को घायल स्थित में घटना की जानकारी दी. उसके भाई ने बताया कि चंदन को इतनी बुरी तरह से उन लोगों ने मारा था कि वो बोल भी नहीं पा रहा था उसका हाथ भी तोड़ दिया गया था (MLA met victim of feeding banned meat in Sahibganj).

चंदन के परिजनों से बात करते विधायक


विधायक ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दियाः चंदन की हालत को देखते हुए विधायक अनंत ओझा ने उसके शीघ्र उपचार के लिए साहिबगंज के निजी हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए कहा, जिसके लिए उन्होंने अपनी ओर से व्यवस्था की. विधायक ने पीड़ित के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने मौके पर उपस्थित राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार को निर्देशित किया कि इसके प्रकार के आपराधिक कृत्य में जो भी शामिल हैं उसको जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाएं. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना में एक मुखिया का नाम भी आ रहा है, जिसने इस घटना को पंचायती करके मामले को सुलह कराने का प्रयास किया, उसे भी गिरफ्तार कर पूछा जाए कि उसने ऐसा क्यों किया.


प्रशासन अपराधी को जल्द गिरफ्तार करे- अनंत ओझाःविधायक ने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. साल के पहले दिन ही इस तरह की वीभत्सकारी घटना क्षम्य नहीं है. अपराधियों द्वारा दलित समाज के युवक को निर्ममतापूर्वक पिटाई किया, उसे बोल्डर से कूचा गया, इतना ही नहीं उसे प्रतिबंधित प्रतिबंधित मांस खाने के लिए दबाव डाला गया, ऐसी घटना बर्दास्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने ने कहा हमने पुलिस प्रसासन को कहा है कि इस तरह के कृत्य में जो भी अपराधी है, जिसने समाज के अंदर ताना-बाना बिगाड़ने और कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया उसे शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजे.

प्रशासन को दिशा निर्देश देते विधायक अनंत ओझा

क्या है पूरा मामलाः 31 दिसंबर की रात को राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तालबन्ना (तीनधरिया) के रहने वाले चंदन रविदास को कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर प्रतिबंधित मांस खाने को मजबूर किया था. मांस खाने से मना करने पर उन लोगों ने चंदन की जमकर पिटाई कर दी थी. इसी मामले में पीड़ित चंदन ने सोमवार देर शाम राधानगर थाना में मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया था.

पीड़ित चंदन द्वारा थाना में दिए आवेदन की कॉपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details