साहिबगंज: गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोग भयभीत हैं. सभी के घर में पानी घुस चुका है. लोग मचान बनाकर और ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर हैं. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर ऊपर तक पहुंच चुकी है. ऐसी स्थिति में गंगा ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में नाव डूबीः 12 सुरक्षित, एक अब तक लापता
विधायक ने किया दौरा
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि साहिबगंज के गंगा किनारे बसने वाले 73 गांव गंगा के चपेट में है. जिला प्रशासन की ओर से हाल के दिनों में दियारा क्षेत्र का दौरा भी किया गया था. सभी वस्तुस्थिति से अवगत भी हो गए थे लेकिन आज तक उन बाढ़ पीड़ितों के बीच एक दाना भी वितरण नहीं किया गया. इसको लेकर विधायक ने जिला प्रशासन और राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन पर अपनी नाराजगी जताई है.
बाढ़ क्षेत्र में होना चाहिए प्रशासन का ध्यान
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जिला प्रशासन आखिर किसके दबाव पर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री नहीं बांट रही है. साहिबगंज जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. हर साल हजारों लोग बेघर हो जाते हैं. करोड़ों की संपत्ति गंगा की गोद में समा जाती है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील है कि साहिबगंज की जनता के ऊपर ध्यान दें. इस समय बाढ़ की चपेट में हजारों लोग हैं. ऐसी विपदा में शासन प्रशासन का ध्यान बाढ़ क्षेत्र में होना चाहिए.
विधायक अनंत ओझा ने मुख्यमंत्री से कहा कि एक कमेटी बनाकर क्षेत्र का जायजा लेने के लिए साहिबगंज भेजें जिससे कि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि बाढ़ पीड़ितों को कितनी सहायता की जरूरत है. ऐसी परिस्थिति में साहिबगंज प्रशासन की तरफ से रिलीफ नहीं बांटना एक बड़ा सवाल है. अभी तक नाव सीज नहीं हुए हैं ताकि उन लोगों को सुरक्षित लाया जा सके.