साहिबगंज:राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कोविड काल में विधायक फंड से 25 लाख रुपए जिला प्रशासन को दिया है. विधायक ने कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण के लिए 5 लाख रुपए और ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर दवा की खरीदारी के लिए विधायक मद से 20 लाख रुपये खर्च करने की अनुशंसा की है.
राजमहल विधायक ने प्रशासन को दिए 25 लाख, रेमडेसिविर दवा खरीदने के लिए की अनुशंसा - साहिबगंज में कोरोना
राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा विधायक निधि से 25 लाख रुपए जिला प्रशासन को दिए हैं. इस पैसे से साहिबगंज के लोगों के लिए आवश्यक उपकरण और रेमडेसिविर दवा खरीदी जाएगी.
![राजमहल विधायक ने प्रशासन को दिए 25 लाख, रेमडेसिविर दवा खरीदने के लिए की अनुशंसा MLA Anant Ojha gave money from the fund for Corona's medicine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11515691-thumbnail-3x2-mla.jpg)
विधायक अनंत कुमार ओझा ने प्रशासन को दिए 25 लाख
यह भी पढ़ें:मददगारः गिरिडीह में कोरोना संक्रमित और लावारिस शव का कर रहे अंतिम संस्कार
राजमहल विधायक ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द फंड का उपयोग करें. जिला में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को सुविधा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करेंगे.