साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत सिमड़ा पंचायत में एक पुलिया के नीचे शव बरामद किया. इस शव की पहचान खेरवा पंचायत के रहने वाले शमीम अंसारी के रूप में हुई. मिर्जाचौकी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है.
साहिबगंजः सात दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों का बुरा हाल - साहिबगंज में व्यक्ति का शव बरामद
साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत सात दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्ताल भेज दिया है.
लोगों की भीड़
ये भी पढ़े-रिम्स की डॉक्टर ने इंजीनियर पति के खिलाफ थाने में की शिकायत, कहा- गलत जाति बता की थी शादी
मृतक की पत्नी हलीमा खातून ने बताया कि 21 जनवरी को उनके पति बैल खरीदने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक नहीं आये तो खोजबीन की गई. 7 दिन के बाद पति का शव पुल के नीचे मिला. मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.